
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: न्यायालय से फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर और थाना खानपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से 15 वारंटियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इससे वारंटियों में अफरा तफरी मची रही।
————————————-
नगर क्षेत्र में ताबड़तोड़ गिरफ्तारी…….शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने वारंट के आधार पर जिन 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनमें भूपतवाला निवासी संदीप उर्फ सापू, विरला हाउस के सामने रहने वाला राकेश, रामगढ़ नई बस्ती खड़खड़ी निवासी मोहित,
खड़खड़ी निवासी ललित कुमार, भीमगौड़ा क्षेत्र से नीशू शर्मा, सिंचाई विभाग कॉलोनी मायापुर निवासी दिनेश, रोडीबेलवाला निवासी राजू, शिवमूर्ति गली निवासी दीपक शुक्ला, इंद्रा बस्ती की आशा पटेल, रेलवे स्टेशन ऋषिकुल के पास रहने वाली कविता चौहान और ब्रह्मपुरी निवासी विकास चन्देरिया शामिल हैं।
————————————-
खानपुर में चार वारंटी हुए गिरफ्तार……इंस्पेक्टर खानपुर रविन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई भी खास चर्चा में रही। पुलिस ने धर्मुपुर निवासी सतीश पुत्र इलम, मिर्जापुर निवासी कृष्णपाल पुत्र सुखबीर सिंह, महेश्वरा निवासी बलवंत उर्फ बंटी पुत्र सोरन सिंह तथा टांडा जलालपुर (ब्राह्मणवाला) निवासी राकेश पुत्र रामकिशन को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी की है।
————————————-
दोनों थाना क्षेत्रों की टीमें रही सक्रिय….
कोतवाली नगर की कार्रवाई में इंसेक्टर वीरेन्द्र चन्द रमोला, उपनिरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी, आशीष नेगी, चरण सिंह, सुनील पन्त तथा कांस्टेबल शिवानन्द, जसविन्दर, आनन्द तोमर और कमल मेहरा शामिल रहे। वहीं थाना खानपुर में गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी समीप पांडेय, कांस्टेबल अरविंद रावत, बलवीर सिंह और ऋतिक ने दबिश देकर यह कार्रवाई की।