सुभाष नगर व्यापार मंडल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ, पारदर्शिता और ईमानदारी से व्यापार का लिया संकल्प..
अधिकारियों संग संवाद में व्यापारियों को मिली कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, ऑनलाइन बिजनेस को टक्कर देने पर भी हुआ मंथन

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सुभाषनगर व्यापार मंडल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम विंध्यवासिनी बैंक्विट हॉल में आयोजित हुआ।
कार्यकारिणी ने सामूहिक शपथ लेकर पारदर्शिता, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ व्यापार एवं वाणिज्य को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन, लीड बैंक मैनेजर, ड्रग इंस्पेक्टर जैसे अधिकारियों ने व्यापारियों का मार्गदर्शन किया और उनके सवालों का जवाब देते हुए व्यापार बढाने के टिप्स दिए।कार्यक्रम में व्यापार मंडल की संरक्षक राखी सजवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह वोकल फॉर लोकल की बात करते हैं, उसी तर्ज पर व्यापारी भी निष्ठा और ईमानदारी से परस्पर सहयोग करें। उन्होंने आह्वान किया कि व्यापारी भाई अपनी निकटतम दुकानों से ही सामान खरीदें, ताकि स्थानीय व्यापार को मजबूती मिल सके।
रवि कुमार और विकास सेतिया ने कहा कि व्यापारी समुदाय को सरकार की योजनाओं से जोड़ना उनकी प्राथमिकता होगी। मुद्रा लोन और एमएसएमई योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा।
मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन पी.आर. चौहान ने संवाद के दौरान कहा कि व्यापारी पूर्ण दस्तावेजों के साथ व्यापार करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम दिनेश गुप्ता ने कहा कि सिविल स्कोर और संपूर्ण दस्तावेज व्यापार लोन की बुनियाद होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोन के लिए किसी बिचौलिए की आवश्यकता नहीं है, व्यापारी सीधे बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि सभी केमिस्ट शॉप्स और दुकानों के लिए वैध दस्तावेज होना अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि नारकोटिक्स दवाइयों के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है, इसलिए मकान मालिक भी किराएदार की व्यावसायिक गतिविधियों की सत्यता सुनिश्चित करें। इस अभियान में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।
सुरेश्वरी देवी मंदिर समिति के आशीष मारवाड़ी ने कार्यकारिणी सदस्यों और अतिथियों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर सभासद रोबिन, नरेंद्र नेगी, सुरेश मोहन, अर्जुन बत्रा, वासुदेव त्यागी, प्रशांत लामा, संजीव कक्कड़, गौरव चौहान, शिवदत्त शर्मा, सुरेंद्र प्रकाश, बलजोर सिंह, शेर सिंह, शुभम प्रजापति, शुभम धीमान, शुभम कुमार, सोनू ठाकुर, मोहनीश, आफताब, प्रदीप कुमार प्रजापति, सतीश कुमार, आशीष गर्ग, साहिल, शंकर तोमर, सचिन धीमान, बीके सिंह, प्रिया सेमवाल, भावना अनुराग, डॉ. एसके शर्मा, भारत रावत सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।