हरिद्वार

12 सितम्बर को हरिद्वार में लगेगा रोजगार मेला, सिडकुल की नामी कंपनियों में 600 पदों पर मिलेंगी नौकरियां..

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 10 सितंबर तक कराना होगा पंजीकरण..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार तथा मेधा फाउंडेशन की ओर से 12 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला विशिष्ट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रोशनाबाद, हरिद्वार में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि मेले में सिडकुल की करीब 15 औद्योगिक इकाइयों के शामिल होने की संभावना है। इनमें महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एकम्स ड्रग्स, गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्रीज, हैवल्स इंडिया, किरबी बिल्डिंग सिस्टम, असाही इंडिया, विजय इलेक्ट्रिकल्स, लुमिनस पावर, पैनासोनिक, बैमिस मेडिकेयर, वी-मार्क, जीनस इनोवेशन, जीनस पावर, सीएमआर ग्रीन टेक्नालॉजी, मकीनी ऑटोमोटिव तथा टोलमैन इंटरनेशनल जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।
————————————-
600 रिक्तियों पर भर्ती…..आयोजक विभाग के अनुसार मेले में लगभग 600 रिक्त पदों पर भर्ती की संभावना है। इसमें आईटीआई ट्रेड (फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, मशीनिष्ट, वायरमैन) के अभ्यर्थियों के साथ-साथ बीफार्मा, एमफार्मा, एमएससी, बीएससी, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा व बीटेक योग्यताधारक उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।
————————————-
10 सितम्बर तक अनिवार्य पंजीकरण….रोजगार मेले में शामिल होने के लिए सभी इच्छुक और पात्र अभ्यर्थियों को 10 सितम्बर तक भारत सरकार के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। मेले में प्रतिभाग करने वाले उम्मीदवारों को 12 सितम्बर को अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा (सीवी) और सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।
————————————-
पूर्व-पंजीकृत अभ्यर्थी भी होंगे पात्र….उत्तराखण्ड के किसी भी सेवायोजन कार्यालय में पूर्व से पंजीकृत अभ्यर्थी सीधे मेले में भाग ले सकते हैं। आयोजक विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने युवाओं से अपील की है कि इस अवसर का लाभ उठाकर रोजगार की दिशा में आगे बढ़ें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »