
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने की दिशा में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान श्यामपुर थाने की पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोच लिया।
पूछताछ में सामने आया है कि वह पथरी क्षेत्र में वकील नामक एक नशे के धंधेबाज से स्मैक खरीद कर लाया था। पुलिस ने तस्कर को जेल भेज कर उसे स्मैक बेचने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में भी नशा तस्करों पर विशेष रूप से फोकस किया गया है।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में चंडीघाट चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर और उनकी टीम ने चिल्ला रोड फॉरेस्ट चेक पोस्ट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान नदीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला माजरी, थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई।
पूछताछ में सामने आया कि नदीम ने यह स्मैक वकील निवासी बोडाहेड़ी थाना पथरी जनपद हरिद्वार से खरीदी थी। पुलिस ने उसे भी मुकदमे में नामजद किया है। वकील फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग से पुलिस टीम गठित की गई है।
—————————————–
पहले भी जेल जा चुका है नदीम…..
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नदीम के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है। जबकि वकील के अपराधी इतिहास की जानकारी भी जुताई जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————————————-
पुलिस टीम…..
चंडीघाट चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर
हेड कांस्टेबल कुलवीर
कांस्टेबल अनिल रावत



