
पंच👊नामा
रुड़की: पिरान कलियर में होटल संचालक के बेटे का अपहरण कर फिरौती मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि किराएदार टेलर मास्टर निकला। उसने अपने साथी के साथ मिलकर पहले होटल संचालक के बेटे की हत्या की और फिर शव को बोर में भरकर गंगनहर में फेंक दिया।
इसके बाद 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। कलियर पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में 36 घंटे के भीतर गुत्थी सुलझा दी। मुख्य साजिशकर्ता सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, बोरा और मोबाइल बरामद कर लिया।
एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना के खुलासे की जानकारी दी और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत की अगुवाई में घटना का पर्दाफाश करने वाली कलियर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार और उनकी टीम को शाबाशी दी।
————————————–
36 घंटे में खुल गई परत-दर-परत कहानी……
बेड़पुर कलियर निवासी होटल संचालक नसीर ने 7 सितंबर को थाना पिरान कलियर में तहरीर देकर बताया कि 6 सितंबर की रात उनके दामाद को बेटे अनवर के फोन से कॉल आई। फोन करने वाले ने अनवर का अपहरण करने की बात कहकर जान की सलामती के एवज में 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी। तहरीर पर पुलिस ने धारा 140(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
————————————–
एसएसपी ने खुद संभाली कमान…..
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कलियर पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम गठित की और हर पल की जानकारी देने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने जमीनी जांच के साथ डिजिटल सबूत भी खंगाले।
————————————–
किराएदार टेलर और उसका साथी निकले कातिल…..
पुलिस ने शुरुआती शक के आधार पर होटल संचालक के यहां सात साल से किराए पर रहकर टेलर का काम कर रहे अमजद और उसके दोस्त फरमान उर्फ लालू को उठाया। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने वारदात कबूल कर ली। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने पैसे के लालच में यू-ट्यूब और क्राइम पेट्रोल देखकर अपहरण और पुलिस से बचने के तरीके सीखे थे।
————————————–
दुकान में ही गला दबाकर कर दी हत्या…..
6 सितंबर की शाम अमजद और फरमान ने अनवर को अपनी दुकान पर बुलाया और वहीं गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर मोटरसाइकिल पर रख फरमान अकेले धनौरी रोड तक गया। रास्ते में मोटरसाइकिल पंचर हो जाने पर अमजद ई-रिक्शा लेकर पहुंचा और दोनों ने शव को सुमन नगर के पास नहर में फेंक दिया।
————————————–
मेले में घूमने के बाद मांगी फिरौती…..
शव ठिकाने लगाने के बाद दोनों आरोपी कलियर लौटे और मेले में घूमते रहे। इसके बाद मृतक का मोबाइल इस्तेमाल कर परिजनों से 25 लाख की फिरौती मांगी। रकम न मिलने पर मोबाइल बंद कर घर लौट गए।
गिरफ्तार आरोपी…..
अमजद पुत्र सफीक, निवासी मुकर्बपुर थाना कलियर (उम्र 33 वर्ष)
फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन, निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद (उम्र 32 वर्ष)
बरामदगी…..
मोटरसाइकिल
ई-रिक्शा
मृतक का मोबाइल फोन
बोरा, जिसमें शव ले जाया गया
—————————————-
पुलिस टीम…. सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, एसओ रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक बबलू चौहान, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक राम अवतार, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, जमशेद अली, रविन्द्र बालियान, संजय सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, आबिद अली, जितेन्द्र सिंह और चालक नीरज राणा। इसके अलावा एसओजी टीम रुड़की ने भी अहम भूमिका निभाई।



