“हरिद्वार का सोनू लाला: कांग्रेस का गुलदस्ता, भाजपा की माला, जिया तू हजार साला..!

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राजनीति में कभी–कभी ऐसे किरदार उभर जाते हैं जिनके आगे बड़े–बड़े दिग्गजों की सांसें अटक जाती हैं। इन दिनों हरिद्वार की राजनीति में चर्चाओं के केंद्र बने हैं सोनू लाला। पिछले 48 घंटे में जितनी लोकप्रियता सोनू लाला ने हासिल की है, उतनी शायद उन्होंने अपने पूरे सार्वजनिक जीवन में नहीं देखी होगी।बीजेपी और कांग्रेस—दोनों ही राष्ट्रीय दलों की निगाहें इन पर टिकी हैं। सोनू लाला को लेकर ऐसा खींचतान मचा कि लोगों ने इसे किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं माना। कभी बीजेपी उन्हें अपने गले से लगाती दिखी तो कभी उनके वियोग में कांग्रेस की तड़प किसी जबरन अलग कर दिए गए जोड़े जैसी प्रतीत हुई।
सोनू की राजनीति पर खिंचा परदा……
स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनू लाला में जरूर कुछ ऐसी बात है, जो दोनों दलों को उनके पीछे खड़ा कर देती है। सवाल यह भी है कि सोनू लाला आखिर किस खूबी के दम पर हर किसी की पहली पसंद बने हुए हैं।कांग्रेस का अनोखा विरोध….
बीते दिनों बिजली विभाग को लेकर कांग्रेस ने जिस तरह से विरोध प्रदर्शन किया, उसने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। विरोध की कमान संभाल रहे पूर्व मेयर पति अशोक शर्मा ने जिस अनोखे अंदाज़ में अपनी बात रखी, वह देखने लायक रहा। आमतौर पर नेता विरोध के दौरान चेहरा तमतमा कर, नाक–भौं सिकोड़कर अपनी नाराजगी जताते हैं, लेकिन शर्मा जी का अंदाज जुदा था। उनके विरोध को देखकर लोग भी दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए।हरिद्वार में चर्चा का विषय……
राजनीतिक गलियारों से लेकर आम चौराहों तक, सोनू लाला इन दिनों चर्चा के सबसे बड़े केंद्र बने हुए हैं। उनके समर्थक इसे उनकी बढ़ती स्वीकार्यता मान रहे हैं तो विपक्षी दल इसे राजनीतिक सौदेबाजी से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि जो भी हो, इतना तो तय है कि हरिद्वार की सियासत में सोनू लाला फिलहाल “एक फूल दो माली” वाली कहावत को चरितार्थ करते नज़र आ रहे हैं। जियो हरिद्वार के सोनू लाला, जिया तू हजार साला…।