हरिद्वार

“त्यौहारों और यूकेएसएसएससी परीक्षा पर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की बड़ी बैठक..

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी पुलिस अधिकारी जुड़े, नवरात्र पर फील्ड में कड़ी निगरानी के निर्देश..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आगामी नवरात्र और त्योहारों के साथ ही यूकेएसएसएससी परीक्षा को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने गुरुवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें पुलिस मुख्यालय से मिले 42 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
—————————————
सभी सर्किल व थाना प्रभारियों को फील्ड में रहने के निर्देश…..बैठक में एसएसपी ने साफ कहा कि त्योहारों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने ज्वालापुर, हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर व मंगलौर सर्किल के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने को कहा। रात्रि गश्त, जोनल चेकिंग और संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए।
—————————————
त्यौहार रजिस्टर का अध्ययन कर लगाई जाए ड्यूटी…..एसएसपी डोबाल ने निर्देश दिए कि त्यौहार रजिस्टर का गहराई से अध्ययन कर उसी के अनुसार पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले बाजारों, मंदिरों और मेलों में पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाए।
—————————————
यूकेएसएसएससी परीक्षा पर रहेगा विशेष फोकस…..बैठक में आगामी यूकेएसएसएससी परीक्षा को लेकर भी व्यवस्था की समीक्षा की गई। एसएसपी ने कहा कि परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रहनी चाहिए। परीक्षार्थियों की आवाजाही और परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस की तैनाती चाक-चौबंद रहे।
—————————————
अपराध और एनडीपीएस पर कड़ी कार्रवाई…..एसएसपी ने झपटमारी, स्नैचिंग और मोबाइल चोरी जैसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही PIT NDPS के तहत कार्रवाई को और सख्त करने को कहा। ऑनलाइन पोर्टल की मौजूदा स्थिति और मिसिंग मोबाइल बरामदगी की भी समीक्षा की गई।
—————————————
फील्ड से बेहतर नतीजे की उम्मीद……एसएसपी ने स्पष्ट किया कि एसपी स्तर के अधिकारी सीधे तौर पर पर्यवेक्षण करें और थाना प्रभारियों को फील्ड में उतरकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों और परीक्षा के दौरान पुलिस की मेहनत जनता के भरोसे में तब्दील होनी चाहिए।ऑनलाइन मीटिंग देर रात तक चली, जिसमें हरिद्वार से लेकर रुड़की और लक्सर तक सभी अधिकारियों ने अपनी तैयारियों की जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!