हरिद्वार

“सुराज सेवादल हुआ लाल, पूछे सवाल, गरीबों के घर बुलडोजर, पूंजीपतियों को संरक्षण..?

जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को दिया चेतावनी पत्र..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। सुराज सेवा दल ने प्रशासन और विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर चेतावनी दी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि आम गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जबकि बड़े पूंजीपतियों और निजी स्कूलों को खुलेआम संरक्षण मिल रहा है।

जोशी ने उदाहरण देते हुए कहा कि रानीपुर स्थित डीपीएस को बीएचईएल ने निःशुल्क सरकारी भूमि दी थी, जबकि दूसरी ओर साधारण परिवारों के मकान तत्काल प्रभाव से सील कर दिए जाते हैं। उनका सवाल है कि कहीं नेताओं और स्कूल प्रबंधन का गठजोड़ इस संरक्षण के पीछे तो नहीं है।संगठन ने निजी स्कूलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल मनमानी फीस वसूल कर रहे हैं और अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। साथ ही आरटीई कानून के मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। रमेश जोशी ने कहा कि सरकारी स्कूलों पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है। वहीं, सीएसआर फंड में गड़बड़ी लगातार सामने आ रही हैं। हलजोड़ा गाँव में सीएसआर घोटाले की शिकायतें कई बार देने के बावजूद आज तक कोई जांच पूरी नहीं हुई।

सुराज सेवा दल ने किसानों की समस्याओं पर भी गंभीर सवाल उठाए। संगठन ने कहा कि बाढ़ में बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा किसानों को अब तक नहीं मिला, जिससे किसान गहरी नाराजगी में हैं। जोशी ने स्पष्ट किया कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो सुराज सेवा दल प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगा। संगठन की ओर से पत्र भेजने में देवेंद्र बिष्ट, विनोद पाठक, नीरज असवाल, विजेंद्र, हिमांशु धामी, दिव्यांश, अजय मौर्या, आतिश मिश्रा, पूजा नेगी, वंदना, जावेद, जमाल, सन्नवर, प्रवीण अग्रवाल, नदीम, हाकम, सेवाराम, पूजा नेगी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!