हरिद्वार: न्याय प्रेरणा शिक्षक कार्यक्रम में शिक्षकों को मिला सम्मान..
उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर हुआ कार्यक्रम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार और जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में आज 25 सितंबर 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के सभागार में “गुरू शक्ति, न्याय शक्ति, ज्ञान से न्याय की ओर” अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में जिला जज नरेंद्र दत्त ने स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और अन्य विभागों से आए गणमान्य व्यक्ति व शिक्षक गण को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने समाज में गुरुजनों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि गुरु के बिना जीवन में ज्ञान प्राप्त करना कठिन है।
बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा और न्याय दोनों ही महत्वपूर्ण अधिकार हैं, जिन्हें शिक्षकगण सुनिश्चित करते हैं।कार्यक्रम के अंत में सचिव सिमरनजीत कौर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत विद्यालयों में स्थापित बाल न्याय क्लब और महाविद्यालयों में कार्यरत लीगल एड क्लिनिक के विषय में जानकारी साझा की।
उन्होंने अधिक से अधिक विद्यालयों में इन क्लबों की स्थापना करने का आवाहन किया और कार्यक्रम में आए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन रमन कुमार सैनी, एडवोकेट (डिप्टी एलएडीसी) ने किया।