
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन गैंग का एक और मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि शादी के नाम पर महिला और उसके साथी सोने-चांदी के जेवर व नकदी ले गए और कुछ दिन बाद फरार हो गए। कोर्ट आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सुभाष नगर निवासी विनोद ठाकुर ने बताया कि वह बीएचईएल रानीपुर में ठेकेदार के अधीन अस्थायी कर्मचारी है। आरोप है कि संगीता और सुमन ने उसे पिंकी उर्फ पूनम और ज्योति उर्फ सोनी से मिलवाया। ज्योति ने पिंकी को अपनी बहन बताकर कुंवारी बताया और विवाह कराने का भरोसा दिलाया।
पीड़ित के अनुसार, सात मई को उसने पिंकी से शादी की। विवाह के लिए सोने की नोज पिन, झुमकी, मंगलसूत्र, चांदी की पायल-बिछुआ और एक लाख रुपये नकद भी महिला गैंग ने ले लिया। शादी के बाद पिंकी चार दिन तक उसके घर रही, लेकिन 12 मई को जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई।
विनोद ने आरोप लगाया कि यह महिलाएं पहले भी इसी तरह युवकों को फंसाकर लूट करती रही हैं और झूठे मुकदमों की धमकी देती हैं। इंस्पेक्टर ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पिंकी उर्फ पूनम (केयर ऑफ मन्नू, पता अज्ञात), ज्योति उर्फ सोनी (निवासी ग्राम सिलाई, तहसील सिसौर, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश), संगीता (निवासी डालीपुर, पौंटा साहिब रोड, हर्बटपुर, देहरादून) और सुमन (निवासी अंबाला कैंट, हरियाणा) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।