अपराधहरिद्वार

“ब्लैकमेलिंग और धमकियों से तंग आकर विवाहिता ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत..

पति ने एक युवक व बहन-बहनोई पर लगाए संगीन आरोप, मुकदमा दर्ज..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में एक विवाहिता ने ब्लैकमेल और धमकियों से परेशान होकर जहर खा लिया। करीब दो दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद रविवार को उसने दम तोड़ दिया। पीड़िता के पति ने तीन आरोपितों पर अवैध संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्राम घिस्सुपुरा निवासी उस्मान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब पांच-छह साल पहले ग्राम ऐथल बुजुर्ग निवासी सहीद की पुत्री शाइस्ता से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। आरोप है कि सोनू निवासी आसफनगर ग्रन्ट थाना कलियर ने अपनी बहन रूखसार और बहनोई तसव्वर निवासीगण घिस्सुपुरा की मदद से उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया।उस्मान का कहना है कि सोनू ने शाइस्ता से अवैध संबंध बनाए और उसके अश्लील फोटो व वीडियो तैयार कर लिए। इसके बाद सोनू, रूखसार और तसव्वर लगातार उसे ब्लैकमेल करने लगे। धमकी दी जाती थी कि अगर वह सोनू के पास नहीं जाएगी तो फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। आरोपित जबरन फोन पर भी उससे बातचीत कराते थे।बताया गया कि मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 29 सितंबर की दोपहर करीब तीन बजे शाइस्ता ने जहर खा लिया। स्वजन उसे गंभीर हालत में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल, कनखल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा, लेकिन हालत नाजुक बनी रही। एक अक्टूबर की सुबह उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोनू, रूखसार और तसव्वर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!