
पंच👊नामा
रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथ के प्लांट के समीप उस समय हड़कंप मच गया जब भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए मामा की मौके पर ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दर्दनाक वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, देवबंद क्षेत्र के सोनू चौहान पुत्र करण चौहान अपने भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने शनिवार को रुड़की पहुंचे थे। बताया जाता है कि एक दिन पहले किसी हादसे में भांजे की झुलसने से मौत हो गई थी।
अंतिम संस्कार पश्चिमी अमर तालाब स्थित रजनीश पुंडीर के घर पर किया जा रहा था, जहां सोनू अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे।
इसी दौरान किसी बात को लेकर रजनीश के भाई नमन उर्फ विक्की से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में विक्की ने चाकू से सोनू पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल सोनू को तुरंत रुड़की के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जानकारी जुटाई। फिलहाल आरोपी नमन उर्फ विक्की घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है।
पुलिस उसकी तलाश में दबिशें दे रही है। वहीं, इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



