“शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बना सकती है सिर्फ कांग्रेस, भाजपा ने की राज्य की उपेक्षा : फुरकान अली

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट के ज्वालापुर रेलवे क्रॉसिंग स्थित कैंप कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फुरकान अली ने कहा कि शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाना कांग्रेस का संकल्प है और कांग्रेस ही उस उत्तराखंड का निर्माण कर सकती है जिसका सपना शहीदों ने देखा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही गैरसैंण को राजधानी बनाने और विधानसभा भवन के निर्माण का कार्य शुरू हुआ, जबकि भाजपा शासन में उत्तराखंड की लगातार उपेक्षा हुई है। न तो पलायन रुका और न ही रोजगार के अवसर बढ़े। जो नौकरियां निकलती हैं, वे पहले से ही फिक्स होती हैं।
एडवोकेट रियाज़ अली अंसारी ने कहा कि भाजपा के विधायक और नेता केवल पहाड़-मैदान की राजनीति में उलझे हैं, उन्हें विकास से कोई सरोकार नहीं है। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अरबाज अली एडवोकेट ने कहा कि पं. नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में सिडकुल की स्थापना उत्तराखंड के आर्थिक विकास की नींव बनी। कार्यक्रम का संचालन क्रय-विक्रय सहकारी समिति ज्वालापुर के पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद ने किया। अंत में सभी ने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सुल्तान अहमद खान, मोनू अंसारी, हाजी मोहम्मद सलीम भट्टी, नदीम अहमद, प्रवीण कुमार, सचिन, घनश्याम, परवेज आलम, शावेज़, पप्पू, अकरम ठेकेदार, इलियास अहमद, तनवीर अली, विनोद कुमार, निजाम पठान, डॉ. उमर फारुख, लल्लन सिंह, लाल सिंह, पवन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



