
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करने वाली एक विधवा महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है और सिडकुल में किराये के मकान में रहती है।
आरोप है कि फूलगढ़ निवासी मोनू नाम के युवक ने शादी का वादा कर उससे संबंध बनाए और बाद में इंकार कर दिया। विरोध करने पर धमकाया भी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, कनखल क्षेत्र में गंगनहर सिंहद्वार पर शनिवार दोपहर निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों पर हमला कर दिया गया। मिस्सरपुर अजितपुर निवासी सागर और उसके भाई सोभित पर आरोप है कि उन्होंने साथियों के साथ मिलकर मजदूरों को लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से पीटा।
एक मजदूर को तो नहर में फेंकने की कोशिश की गई। घायल मजदूर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।



