हरिद्वार

“एसएमजेएन कॉलेज में विधिक सहायता केंद्र का शुभारंभ, बाल दिवस पर जागरूकता शिविर व प्रतियोगिताओं में छात्रों की दमदार भागीदारी..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश पर जिला जज और अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार नरेन्द्र दत्त के आदेशानुसार सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/सचिव, डीएलएसए हरिद्वार सिमरनजीत कौर ने शुक्रवार को एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) कॉलेज, हरिद्वार में विधिक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया। इसके साथ ही कॉलेज में बाल दिवस पर विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर आयोजित हुआ।उद्घाटन कार्यक्रम में सचिव डीएलएसए सिमरनजीत कौर ने छात्र-छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, लिव-इन रिलेशन, बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि— “विधिक सहायता केंद्र के माध्यम से वंचित, आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय व्यक्तियों को निःशुल्क परामर्श और विधिक सहायता उपलब्ध होगी। ”डीएलएसए की ओर से उपस्थित रमन कुमार सैनी (डिप्टी एलएडीसी) ने डीएलएसए के कार्यों और नालसा हेल्पलाइन 15100 की जानकारी दी।पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता….
बाल दिवस पर कॉलेज में विधिक अधिकार, शिक्षा का अधिकार, पॉक्सो अधिनियम विषयों पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।पोस्टर प्रतियोगिता परिणाम…
प्रथम पुरस्कार: स्नेहा सिंघल (बीएससी), सोनम (बीएससी)
द्वितीय पुरस्कार: नितिन शाह (बीएससी), कशिश रावत (बीएससी), भव्या जोशी (एमए)
तृतीय पुरस्कार: प्रिया रघुवंशी (बीए), शिल्पी रानी (बीएससी)
सांत्वना: नितिन कुमार (बीकॉम), रवि ठाकुर (एमए)
स्लोगन प्रतियोगिता…
प्रथम पुरस्कार: रितिका भट्ट (बीकॉम)
द्वितीय पुरस्कार: नितिन शाह (बीएससी), काजल (बीकॉम)
तृतीय पुरस्कार: संध्या (बीए), हिना त्यागी (बीएससी), शैली (बीए)
विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। मूल्यांकन कार्य विनीता चौहान, अनुरिषा और यादविंदर सिंह ने किया।विधिक जागरूकता की आवश्यकता….
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने संदेश में कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक विधिक सेवाओं की जानकारी पहुंचना जरूरी है। उन्होंने कॉलेज में विधिक सहायता केंद्र स्थापित किए जाने पर डीएलएसए टीम को बधाई दी।कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि विधिक जागरूकता बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कॉलेज में विधिक सहायता केंद्र स्थापित होने पर डीएलएसए का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अमिता मल्होत्रा, मीनाक्षी शर्मा, पल्लवी, पुनीता शर्मा और कविता छाबड़ा सहित कॉलेज का संयोजक मंडल मौजूद रहा। अंत में कार्यक्रम का समापन नालसा थीम सॉन्ग “एक मुट्ठी आसमान पर हक हमारा भी तो है” के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!