
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के सुरक्षाकर्मी पर देहरादून में मारपीट का आरोप लगा है। घटना शुक्रवार देर रात राजपुर रोड क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल राजेश सिंह ने आर. यशवर्धन सिंह नाम के व्यक्ति से जबरन झगड़ा किया और मारपीट कर दी।
मामले की जानकारी मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को घटनाक्रम से अवगत कराया। पत्र का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी गनर राजेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, देर रात राजपुर रोड पर किसी मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हंगाकाई की सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून पुलिस ने तुरंत संपूर्ण घटनाक्रम हरिद्वार पुलिस के साथ साझा किया।
हरिद्वार एसएसपी का कहना है कि पुलिस कर्मियों पर शून्य सहनशीलता की नीति लागू है और वर्दी की आड़ में किसी भी तरह की दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।



