“बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन..
पूर्व मंडल अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे, कार्रवाई की मांग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचार और हत्याओं के विरोध में मंगलवार को पीठ बाजार चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर अपेक्षित सख्त रुख नहीं अपनाया जा रहा। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने और पीड़ितों को सुरक्षा दिलाने के लिए ठोस कदम करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि धर्म के आधार पर किसी भी समुदाय के साथ हिंसा और भेदभाव स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
इस मौके पर अमजद अली साबरी, हसीन शेख, कल प्रधान सूरज, वसीम साबरी, कृष्णा, नासिर, सफदर मास्टर, नसीम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि चौराहे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ।



