
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आगामी नववर्ष के जश्न को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार में शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में हरियाणा से नई नवेली कार लेकर हरिद्वार पहुंचे एक युवक को शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाना भारी पड़ गया। रानीपुर पुलिस ने नशे में वाहन चलाते हुए युवक को गिरफ्तार कर उसकी कार को सीज कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व सार्वजनिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले भर में ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बीती रात को रानीपुर पुलिस टीम ने गैस प्लांट बैरियर संख्या-06 पर चेकिंग के दौरान एक कार चालक को नशे की हालत में हुड़दंग करते हुए पकड़ा।
पुलिस जांच में पाया गया कि होंडा एसेन्ट कार को चला रहा चालक मोहित पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्राम शामन, थाना महम, जिला रोहतक (हरियाणा), उम्र 23 वर्ष, शराब के नशे में था और सड़क पर अन्य वाहन चालकों के लिए खतरा बन रहा था। पुलिस टीम ने तत्काल चालक का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें नशे की पुष्टि होने पर उसे धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को सीज कर दिया गया।
पुलिस टीम मे विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लांट, कांस्टेबल अमित राणा व नरेन्द्र राणा शामिल रहे। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि न्यू ईयर के नाम पर हुड़दंग, शराब पीकर वाहन चलाना और कानून तोड़ना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



