पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर बार बार चुनाव लड़कर भी घाड़ क्षेत्र में अपनी सियासी जमीन तैयार करने में नाकाम रहे हैं। हाल यह है कि दशकों तक राजनीति करने के बाद उन्हें अब ऐसी पार्टी में अपना भविष्य तलाश ना पड़ रहा है, जिसे वजूद में आए जुम्मा-जुम्मा 8 दिन भी नहीं हुए हैं। स्पेशल इंजीनियर हर 5 साल में सिर्फ चुनाव लड़ने घाड़ क्षेत्र में आए और हार कर फिर 5 साल के लिए लापता हो गए। यही वजह है कि आजाद समाज पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने पर भी एसपी सिंह इंजीनियर पर बाहरी होने का ठप्पा लग रहा है। आजाद समाज पार्टी के नए नवेले नेताओं की पूरी फौज मैदान में उतरने के बावजूद एसपी सिंह का चुनावी अखाड़ा जमने का नाम नहीं ले रहा है। एसपी सिंह इंजीनियर थोड़े बहुत वोट ज़रूर काट सकते हैं। लेकिन निर्णायक स्थिति में पहुंचने के आसार बहुत कम है। इंजीनियर की इस इंजीनियरिंग का कुछ लाभ भाजपा प्रत्याशी और सिटिंग विधायक सुरेश राठौर और थोड़ा बहुत लाभ कांग्रेस प्रत्याशी रवि बहादुर को मिल सकता है। इस सीट पर सवाल तो बार-बार हार कर रिकॉर्ड बना चुके एसपी सिंह पर दांव लगाने वाली आजाद समाज पार्टी के भविष्य को लेकर भी खड़ा हो रहा है।