“मानवीय संवेदनाओं की मिसाल बना होमगार्ड जवान का रिटायरमेंट, थाने में भव्य कार्यक्रम, तोहफे और व्यंजन, भावुक हुए परिजन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: होमगार्ड जवानों का रिटायरमेंट आमतौर पर फाइलों और औपचारिकताओं में सिमट जाता है, लेकिन थाना सिडकुल में 36 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड जवान महिपाल सिंह के साथ ऐसा नहीं हुआ।
हरिद्वार पुलिस ने रिवाज से हटकर ऐसा विदाई कार्यक्रम किया, जिसने पूरे महकमे में मानवीय संवेदना की गहरी छाप छोड़ी।
थाना सिडकुल परिसर में टेंट लगाकर भव्य विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न व्यंजनों के साथ जलपान की व्यवस्था की गई और सेवानिवृत्त जवान को सम्मानस्वरूप उपहार भेंट किए गए।
पूरे थाना स्टाफ ने एक परिवार की तरह महिपाल सिंह को विदा किया। कार्यक्रम में उनके परिजन भी मौजूद रहे, जिससे माहौल और भी भावुक हो गया।
इस पहल के पीछे पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की सोच रही कि वर्षों तक ईमानदारी से सेवा देने वाले होमगार्ड जवान भी उसी सम्मान के हकदार हैं, जो नियमित पुलिस कर्मियों को मिलता है। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में इस आयोजन को गरिमा और आत्मीयता के साथ संपन्न कराया गया।
36 वर्षों तक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर ड्यूटी निभाने वाले महिपाल सिंह की सेवा, अनुशासन और निष्ठा को याद करते हुए साथी जवानों ने खुले शब्दों में सराहना की। विदाई के समय जब साथी कर्मचारियों ने उन्हें गले लगाया, तो कई आंखें नम हो गईं।
यह कार्यक्रम केवल एक रिटायरमेंट नहीं, बल्कि उस सोच का प्रमाण बना कि वर्दी चाहे किसी भी संवर्ग की हो, सेवा और समर्पण का सम्मान एक समान होना चाहिए।



