राजनीतिहरिद्वार

अनुपमा ने लगाए भ्र्ष्टाचार के आरोप, किया विकास का वादा..

विधानसभा के दर्जनों गाँव मे किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क, मांगे वोट..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने प्रतिद्वंदी भाजपा के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।


अनूपमा रावत ने कहा है कि स्वामी यतीश्वरानंद ने सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए मां गंगा को भी छलने का काम किया है और अपने चहेते ठेकेदार को करोड़ों के काम दे दिए। अनूपमा रावत ने बताया कि यहां की जगजीतपुर में स्थित 68 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाला सीवेज गंगा में ना जा सके इसके लिए 10 किलोमीटर लंबी जगजीतपुर से मिश्रपुर तक की नहर बनाई… इसका उद्देश्य एसटीपी से निकलने वाले सीवेज को सिंचाई के काम में लाना था जिससे कि यह सीधा सीधा गंगा में ना जाए।


अनुपमा रावत ने आरोप लगाया कि स्वामी यतीश्वरानंद ने 24 करोड़ की इस नहर की योजना अपने चहेते ठेकेदार को दे दी और इस योजना में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया। जिससे ना केवल यतीश्वरानंद ने स्थानीय जनता को धोखा दिया बल्कि मां गंगा को भी छला.. जिसके लिए आगामी चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
————————————————————
डोर-टू-डोर जनसंपर्क……
हरिद्वार: कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने आज झाबरी, जमालपुर, एक्कड़ कला, घिस्सुपुरा, सीर, तिलकपुरी, बादशाहपुर टिकोला और बिशनपुर कुंडी में जन समर्थन जुटाने के लिए जगह-जगह जनसभा की और डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक किया।


इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ उदितराज ने भी जगह-जगह जाकर अनुपमा के समर्थन में जनसभाएं की और मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
—————————————-
विकास से कोसों दूर श्यामपुर, लालढांग क्षेत्र……
हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष कर्णवाल ने कहा है कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा का श्यामपुर क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। यहां पर 10 साल से बीजेपी का विधायक होने के बावजूद भी क्षेत्र में विकास नहीं किया गया है। सरकार में मंत्री रहे यहां के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किए गए विकास कार्यों पर अपने शिलापट लगाकर वाह वाई लूटने का काम करते आए हैं।

हरीश रावत के कार्यकाल में ही यहां पर रवासन नदी में पुल की स्वीकृति दी गई थी। मनीष कर्णवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि क्षेत्र में आज तक राजकीय डिग्री कॉलेज नहीं है स्वास्थ्य सेवाएं लचर हैं और सड़कों का तो बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जाएगा। क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जाएंगी, मनीष कर्णवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत को वोट देकर जिताने की अपील भी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!