
उत्तरा👊खण्ड-ब्यूरो
हरिद्वार: गाय चोरी करने के बाद उसके सिर व पैर काटने और उसके बछड़े की निर्मम हत्या करने वाले बिजनौर के गौ तस्करों को देहरादून पुलिस ने मुठभेड़ में घेर लिया।

इस दौरान पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों बदमाशों के अलावा तीसरे टेंपो चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कुल मिलाकर गाय चोरी कर उसकी हत्या करने वाले गौ तस्करों को पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में देहरादून पुलिस ने बढ़िया सबक सिखाया।
—————————————-
मुख्यमंत्री धामी ने दिए हैं निर्देश…..

गौ हत्या करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। बुधवार को प्रेमनगर क्षेत्र में एक गाय के सिर व पैर कटे हुए मिले वहीं गाय के बछड़े को मारकर बोरी में डाला हुआ था। एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल बदमाशों की तलाश करने के निर्देश दिए। शुक्रवार प्रातः 5 बजे प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मीठी बेरी टी स्टेट थाना प्रेमनगर क्षेत्र में गौ हत्या करने आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग करनी शुरू कर दी। एक विक्रम टेंपो में सवार तीन बदमाशों को चेकिंग के दौरान रोकने पर टेंपो से उतर कर दो तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी ।
गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सुल्तान निवासी मोहल्ला पठानपुरा बिजनौर व फैसल निवासी नजीबाबाद जिला बिजनौर को पुलिस फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया टेंपो चालक असलम पुत्र ज़हीर निवास कस्बा व थाना नहटोर जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया।
घायल आरोपियों को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। तीनों बदमाश प्रेमनगर में गो हत्या में शामिल थे और शुक्रवार को भी गोकशी करने के इरादे से आए थे। बदमाशों से दो तमंचे बरामद किए गए हैं।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ गाय चोरी, तस्करी व गौवंश क्रूरता अधिनियम के अलावा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने का मामले में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।