लालढांग क्षेत्र में 4.26 करोड़ से बिछेगा सड़कों का जाल, स्वामी ने किया 19 सड़कों का शिलान्यास..
वन गुर्जरों के लिए एतिहासिक कार्य कर स्वामी यतीश्वरानंद ने रचा इतिहास,, गुर्जर बस्ती गैंडीखाता में मॉडल डिग्री कॉलेज, सीएचसी, झूला पुल की दे चुके सौगात..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गैंडीखाता गुर्जर बस्ती में 1.96 करोड़ रुपये की 4.25 किमी लंबी चार सड़कों का शिलान्यास करते हुए वन गुर्जर क्षेत्रों को निवासियों को बड़ी सौगात दी। एक दिन पहले उन्होंने श्यामपुर और गाजीवाली में 2.30 करोड़ लागत की 15 सड़कों का शिलान्यास किया। लालढांग क्षेत्र में 4.26 करोड़ की 19 सड़कों का शिलान्यास कर जनता को आवागमन के लिए बड़ी सौगात दी।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि देश की आजादी के बाद लालढांग क्षेत्र में पहली बार मूलभूत सुविधाओं के लिए इतना काम हुआ।
बृहस्पतिवार को गैंडीखाता वन गुर्जर बस्ती में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने चार सड़कों का शिलान्यास किया। सड़कें 4.25 किमी लंबी है। इससे पहले भी वन गुर्जरों की बस्तियों में अनेकों विकास कार्य कराए जा चुके हैं। स्वामी यतीश्वरानंद के निरंतर काम कराए जाने से शिलान्यास कार्यक्रम में भारी संख्या में वन गुर्जर एकत्रित हुए और सभी ने स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार जाति धर्म की राजनीति के बजाय विकास कार्यों पर ध्यान देती है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से वन गुर्जरों के क्षेत्र विकास की राह देख रहे है। नदियों से पानी लाना पड़ता था, लेकिन सभी क्षेत्रों में पानी की टंकी लगवा दी है। क्षेत्र में पानी के लिए 32 करोड़ रुपये का बजट पानी पर खर्च हो रहा है।
उन्होंने कहा कि लालढांग में मॉडल डिग्री कॉलेज, सीएचसी का उच्चीकरण, रवासन नदी पर पुल, अब झूला पुल एवं श्यामपुर में सीएचसी की स्वीकृति कराकर क्षेत्र में विकास के नए आयाम गढ़े हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास जारी है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
वन गुर्जर अधिकार मंच के अध्यक्ष मौ. सफी लोधा ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद विकास पुरुष की उपाधि देते हुए कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार ने वन गुर्जरों और क्षेत्रों के लिए सड़क, बिजली, पानी, सड़कों के लिए कोई काम नहीं किया, लेकिन अब स्वामी यतीश्वरानंद के विधायक एवं मंत्री बनने पर निरंतर विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने वादा किया कि इस बार वन गुर्जर भारी मतों से स्वामी यतीश्वरानंद को तीसरी बार विधायक बनाने में सहयोग करेंगे।
इस मौके पर गामी खटाना, मुख्तार चोपड़ा, शारिक चौहान, रफी, मुस्तु कसाना, खुर्शीद चेची, नूर चेची, नूर भड़ाना, खुर्शीद आलम, नूर आलम, आजाद चेची, ताजू लोधा, आलम चेची, मुमताज बनिया, इलमू चेची, शमशेर कसाना, गनी चेची, मंडल अध्यक्ष आलोक द्यिवेदी, जितेंद्र पोखरियाल, कुलदीप चौधरी, बृजमोहन पोखरियाल समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए।