गंगा मेंं बह गया कांवड़ियों का ट्रक, दो वाहनों की भिड़ंत में एक कांवड़िये की मौत, 10 घायल..
कांवड़ मेले के दौरान मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव, दुकानों में भरा पानी, राहत के साथ आफत भी लाई बारिश, (देखें वीडियो)..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश गर्मी से राहत के साथ ही आफत भी अपने साथ लाई। उत्तरी हरिद्वार की सूखी नदी में खड़ा कांवड़ियों का ट्रक अचानक जल का सैलाब आने से गंगा में बह गया। गनीमत रही कि कांवड़ियों ने समय रहते अपनी जान बचा ली। वहीं, लक्सर में कांवड़ियों के एक डीसीएम और पिकअप वाहन की आमने-सामने की भिड़ंत में एक कांवड़िये की मौत हो गई। जबकि 10 कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा मूसलाधार बारिश से मध्य हरिद्वार से लेकर ज्वालापुर और कनखल तक भीषण जलभराव हुआ। ज्वालापुर कटहरा बाजार में दुकानों में पानी भर गया। जिससे नगर निगम के नाला सफाई की पोल भी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई। पता चला है कि नाला सफाई के नाम पर जमकर बंदरबांट हुई है।
—————————————उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी सूखी नदी के रपटे में पिछले दिनों अचानक जंगल से सैलाब आने पर कई कार बहकर गंगा में पहुंच गई थी। पुलिस ने तीन दिन तक मशक्कत करते हुए छह गाड़ियां बाहर निकलवाई थी। ताजा घटना भी उसी जगह पर हुई। कांवड़ियों ने अपना ट्रक रपटे पर खड़ा किया हुआ था। बारिश के दौरान जंगल की तरफ से अचानक आया सैलाब ट्रक को बहा ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
—————————————-लक्सर के पीपली में कांवड़ियों के दो वाहनों की भिड़ंत हो गई। सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के बढ़ौत थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी सौरभ, पंकज, अंकित, हरिओम आदि करीब 25 लोग डीसीएम में सवार होकर हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे।
हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़ियों का पिकअप वाहन उनके डीसीएम से टकरा गया। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार चालक रजनीश कुमार समेत सौरभ, पंकज उर्फ आशु, अंकित, हरिओम, अनुज, संदीप, महक सिंह, रामकुमार, यश रावल, गौतम निवासी मलकपुर थाना बढ़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल सौरभ की कनखल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि पंकज उर्फ आशु और अंकित को नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
—————————————-
ज्वालापुर में दुकानों में भरा पानी…..
मध्य हरिद्वार के रानीपुर मोड़, भगत सिंह चौक, पुराना रानीपुर मोड़ के अलावा ज्वालापुर में मेन रोड़ कोतवाली के आस पास भीषण जलभराव हुआ। वहीं, कटहरा बाजार में तो दुकानों के अंदर पानी भर गया। जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा। व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि बरसात शुरू होने से पहले नालों की सही तरीके से सफाई की मांग अधिकारियों से की जा रही थी। लेकिन नाला सफाई के नाम पर खानापूर्ति की गई। जिसका खामियाजा नुकसान के रूप में सामने आया है। नाला सफाई की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ की जानी चाहिए।