अपराधहरिद्वार

“कुख्यात सुबोध गैंग का शातिर बदमाश कलियर से गिरफ्तार, उत्तराखंड व बिहार एसटीएफ की सयुंक्त कार्रवाई..

बिहार में 3.70 करोड़ की लूट और नेता हत्या में था वांछित था बदमाश, मैनुअल पुलिसिंग और लोकल इंटेलिजेंस से मिली बड़ी सफलता..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून/हरिद्वार: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बिहार के बहुचर्चित 3.70 करोड़ रुपए की ज्वैलरी लूट और एक राजनीतिक हत्या के आरोपी को हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी कई महीनों से नाम बदलकर कलियर में रह रहा था। “यह गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस की मैनुअल पुलिसिंग और लोकल इंटेलिजेंस का बेहतरीन उदाहरण है,” उन्होंने कहा।
—————————————-
तनिष्क शोरूम से लूटे थे 3.70 करोड़ के गहने……एसएसपी भुल्लर के अनुसार, 26 जुलाई 2024 को बिहार के पूर्णिया जिले के खजांची हाट थाना क्षेत्र स्थित तनिष्क शोरूम में हथियारबंद छह बदमाशों ने धावा बोलते हुए करीब 3 करोड़ 70 लाख की ज्वैलरी लूटी थी। इस केस में मुख्य आरोपी मो. राहुल उर्फ शाकिब घटना के बाद से फरार चल रहा था। एक अन्य आरोपी चुनमुन झा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया, जबकि चार को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
—————————————-
बिहार एसटीएफ से इनपुट, एसटीएफ उत्तराखंड की त्वरित कार्रवाई….बिहार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि फरार आरोपी मो. राहुल उर्फ शाकिब उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में कलियर क्षेत्र में नाम बदलकर रह रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी नवनीत भुल्लर ने इंस्पेक्टर अबुल कलाम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की।टीम ने शनिवार को क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
—————————————-
राजनीतिक हत्या में भी शामिल, दो साल की सजा भुगत चुका है….पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राहुल उर्फ शाकिब और उसके गैंग ने वर्ष 2021 में लोक जनशक्ति पार्टी के एक नेता की हत्या भी की थी। इस केस में वह 302, 364A, 120B, 34 आईपीसी के तहत दोषी पाया गया और दो साल की जेल भी काट चुका है।
—————————————-
भुल्लर बोले – हर वांछित को खोज निकाला जाएगा…..एसएसपी नवनीत भुल्लर ने कहा “पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह एक अहम गिरफ्तारी है। एसटीएफ की टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। उत्तराखंड में कोई भी वांछित अपराधी ज्यादा समय तक नहीं छिप सकता।”
—————————————-
गिरफ्तारी में शामिल टीम….इंस्पेक्टर अबुल कलाम (टीम लीडर)
उप निरीक्षक विद्यादत्त जोशी
हे.का. संजय कुमार, महेन्द्र नेगी, बृजेन्द्र चौहान, देवेन्द्र ममगाईं
हे.कानि. अर्जुन नेगी
का. मोहन असवाल, गोविंद बल्लभ
बिहार एसटीएफ (तकनीकी सहयोग)
—————————————-
अब पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज…..सूत्रों के मुताबिक, मो. राहुल उर्फ शाकिब के कई और अपराधों से जुड़ी जानकारी सामने आ सकती है। एसटीएफ की टीम उससे अन्य फरार गैंग मेंबर्स और ठिकानों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!