अपराधउत्तराखंड

सीमा पार से फिर चरस तस्करी पकड़ी, नेपाल का तस्कर गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान अजय गणपति के नेतृत्व चंपावत पुलिस को फिर मिली बड़ी कामयाबी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए प्रदेशभर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत उत्तराखंड पुलिस नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल रही है। इसी कड़ी में चंपावत पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान अजय गणपति कुंभार

चंपावत पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में एसओजी की संयुक्त गठित पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को साढ़े नौ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

फाइल फोटो

तस्कर पड़ोसी देश नेपाल से चरस लेकर आया था जिसे दिल्ली में बेचने के लिए जा रहा था। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया, पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस कप्तान अजय गणपति कुंभार ने बताया मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए जनपद-भर में अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्राधिकारी चंपावत के पर्यवेक्षण में व थानाअध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

फाइल फोटो

थाना बनबसा, एसओजी व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित पिलर नम्बर 802/2 क्षेत्र से एक नशा तस्कर वीर बहादुर बोरा पुत्र धर्म सिंह बोरा निवासी ग्राम मल्ला डी, वार्ड नम्बर 8 थाना पूर चौकी जिला बैतड़ी नेपाल, हाल निवासी सुभाष मार्केट कोटला मुबारकपुर लोधी रोड़ दिल्ली को साढ़े नौ किलो चरस के गिरफ्तार किया है। तस्कर ने पूछताछ में बताया उसने ये गांजा नेपाल स्थित अपने घर पर तैयार किया था जिसे दिल्ली में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए जा रहा था। तस्कर के कब्जे से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैनकार्ड और नेपाल व भारती मुद्रा बरामद की है। तस्कर को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही चंपावत पुलिस ने नेपाल के दो तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार किया था।

फाइल फोटो

जिनसे पूछताछ में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, चंपावत एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह बिष्ट, हेडकॉस्टेबल एसओजी मतलूब खान, गणेश बिष्ट, कांस्टेबल उमेश राज, नवल किशोर व जगदीश कन्याल समेत एसएसबी टीम से निरीक्षक लाल चंद, उपनिरीक्षक विकास कुमार, हेडकॉस्टेबल रंजीत कुमार, अजय कुमार व कांस्टेबल विजेंद्र शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!