महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म, जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर कराई डिलीवरी..
जीआरपी की तत्परता से बची जच्चा और बच्चा की जान, परिवार ने जताया आभार..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ट्रेन में एक गर्भवती महिला के लिए जीआरपी व आरपीएफ की टीम फरिश्ता साबित हुई। प्रसव पीड़ा होने पर जीआरपी व आरपीएफ की सक्रियता से महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया। मदद मिलने पर सुरक्षित डिलीवरी होने पर महिला के पति ने जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह सहित सभी का आभार जताया। सोमवार को देहरादून सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर पहुंचने से पहले ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित चिकित्सा सहायता प्रदान की।सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची। ट्रेन के जनरल कोच में महिला को प्रसव पीड़ा में पाया गया। कुछ ही समय बाद महिला ने कोच में नवजात को जन्म दिया। टीम ने तुरंत रेलवे और जिला चिकित्सालय से संपर्क किया। रेलवे और 108 एंबुलेंस की सहायता से जच्चा और बच्चा को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस त्वरित कार्रवाई के लिए महिला के पति और अन्य यात्रियों ने पुलिस की प्रशंसा की।
—————————————
जीआरपी और आरपीएफ की टीम का सराहनीय योगदान….जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, अ.उपनिरीक्षक अतुल चौहान, हेडकांस्टेबल श्यामदास, हेडकांस्टेबल कुलदीप सिंह, और कांस्टेबल विनोद कुमार के साथ आरपीएफ के उपनिरीक्षक जसविंदर सिंह और महिला कांस्टेबल डोली ने टीम वर्क का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।हरिद्वार में मजदूरी करता है नजीर….
महिला का पति नजीर हरिद्वार में ही मजदूरी करता है। वह पत्नी बच्चों के साथ बाराबंकी से हरिद्वार आ रहा था। ट्रेन जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची तो उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।