टिहरी डैम से जल छोड़ने पर खतरे के निशान को छू रही गंगा, बैराज का गेट टूटा..
पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, पल-पल की अपडेट ले रहे आला अफसर..
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: प्रदेश में भारी बारिश के बीच खतरे की घन्टी बने टिहरी डैम के जलस्तर को कम करने के लिए छोड़ा गया जल हरिद्वार पहुंच गया। जिससे गंगा हरिद्वार में चेतावनी निशान को छूकर गुजर रही है।

पहले से ही अलर्ट हुई पुलिस प्रशासन की टीमों ने गंगा के तटवर्ती इलाकों में घूम घूम कर ग्रामीणों को सावधान किया। इस बीच हरिद्वार में भीमगोडा बैराज का एक गेट टूटने से अफरा-तफरी मच गई। माना जा रहा है कि पानी का बहाव बढ़ने के कारण गेट टूटा है। पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों की टीम उन्हें भीमगोड़ा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। क्योंकि टिहरी डैम का पानी अभी धीरे-धीरे गंगा मैं बहकर आ रहा है, इसलिए आल्हा अधिकारी पूरी तरह सतर्क है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और एसएसपी अजय सिंह अधीनस्थों के माध्यम से जिले के तटवर्ती इलाकों की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

पुलिस के वाहनों से अनाउंसमेंट कराने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी यह अपील की जा रही है कि गंगा 30 गांवों में रहने वाले लोग सावधान रहें और अपने खेतों में गंगा किनारे की तरफ ना जाएं।