गुरुकुल गोलीकांड में नया मोड़, घायल छात्र नीरज यादव का वीडियो वायरल..
हाथ में असलहा लिए नजर आया छात्र, दोस्तों ने भी मिलाया सुर में सुर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय फायरिंग मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। गोली लगने से घायल हुए छात्र नीरज यादव का एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में नीरज और उसके साथी अवैध तमंचा लहराते और धमकी देते नजर आ रहे हैं।
बीते दिन हॉस्टल के पास हुए झगड़े के दौरान एक छात्र द्वारा की गई फायरिंग में नीरज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। अब उसी नीरज का अवैध हथियार के साथ वीडियो सामने आना कई सवाल खड़े कर रहा है।
इस मामले में हरिद्वार पुलिस पहले से ही जांच में जुटी थी, लेकिन वायरल वीडियो के बाद अब जांच की दिशा पूरी तरह बदल गई है। पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय प्रशासन भी छात्रों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।