“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार में चला स्वच्छता अभियान..
कांवड़ यात्रा को सुगम, सुरक्षित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन की बड़ी कार्रवाई..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर अमल करते हुए हरिद्वार प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। “स्वच्छ यात्रा, सुरक्षित यात्रा” के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए शनिवार को जिलेभर में व्यापक स्वच्छता व अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई खुद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने की।
प्रशासन की प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, व्यवस्थित और निर्बाध यात्रा अनुभव मिल सके। इसके लिए प्रमुख मार्गों, गंगा घाटों और धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई के साथ-साथ अनधिकृत अतिक्रमणों को हटाया गया।
साथ ही, जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मातहतों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
—————————————-
प्रशासन की दो टूक—कांवड़ियों को नहीं होने देंगे असुविधा…..डीएम मयूर दीक्षित ने कहा, “मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुरूप हम यात्रा मार्गों को पूरी तरह व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। यह केवल अभियान नहीं, एक सतत प्रक्रिया है।
”एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने भी दोहराया कि, “कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतिक्रमण हटाकर मार्गों को श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित बनाया जा रहा है।”
—————————————-
अभियान रहेगा जारी, हर स्तर पर निगरानी……..यह अभियान केवल एक औपचारिक कार्रवाई नहीं है, बल्कि यात्रा के दौरान भी चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा। नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यटन समेत विभिन्न विभागों की टीमों को समन्वयित रूप से लगातार कार्य पर लगाया गया है।
प्रशासन ने यह भी संकेत दिए हैं कि जिन इलाकों में पुनः अतिक्रमण की शिकायत मिलेगी, वहां दोबारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।