
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई में शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज पढ़कर लौट रहे एक युवक पर दबंगों ने लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर 15 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।मोहल्ला पांवधोई निवासी उस्मान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका भाई फरमान मस्जिद से घर लौट रहा था। इसी दौरान हाजी इसरार, उसके बेटे अजरुद्दीन, आजम, मोनीश, भतीजे अयान और रिहान, भांजे वसीम, अरशद, आदिल, शोकीन, प्रवेज, कल्लू और उसका बेटा सुहेल, इकराम और उसका बेटा शाहरुख हथियारों से लैस होकर पहुंचे और फरमान पर हमला कर दिया।
हमले से फरमान लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हमलावरों से किसी तरह उसे छुड़ाया। आरोप है कि जाते-जाते सभी आरोपित गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। परिजनों के अनुसार तीन माह पहले भी इसी परिवार ने विवाद के चलते मारपीट की थी,
लेकिन तब मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों ने मामले को समझौते के जरिए शांत करा दिया था। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 15 नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।