पंच👊नामा-ब्यूरो, रुड़की: विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए कलियर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मौसम अली ने अपनी दावेदारी पार्टी के जिलाध्यक्ष को सौंपी है। मौसम अली को शीर्ष नेताओं से चुनाव लड़ने का आश्वासन मिला है। मौसम अली ने दावेदारी पेश करने के बाद राजनीतिक दलों को आड़े हाथों लिया है, उन्होंने कहा “सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए” उन्होंने कहा राजनीतिक दलों ने हमेशा से पिरान कलियर की अपेक्षा की है जो अब बर्दाश्त नही होगी, कलियर को पांचवा धाम घोषित कराना और क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता है। मौसम अली ने कहा आम आदमी पार्टी उनके के लिए कोई चुनौती नही है, उनका मुकाबला सीधे कांग्रेस, भाजपा से होगा।
प्रदेश ने चुनावी बिगुल बज चुका है और राजनीतिक पार्टियां चुनाव अखाड़े में उतर चुकी है। दावे और वायदों का दौर भी दौर शुरू हो चुका है। पार्टी उम्मीदवारों ने भी कमर कसते हुए जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कलियर के मूल निवासी व समाजवादी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता मास्टर मौसम अली ने पार्टी के जिलाध्यक्ष को कलियर सीट पर अपनी दावेदारी के लिए आवेदन सौंपा है। मौसम अली ने बताया अभी हाल ही में वह पार्टी के मुख्य कार्यालय लखनऊ गए थे जहां उनकी मुलाकात सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह समेत शीर्ष नेताओं से हुई थी। इस दौरान शीर्ष नेतृत्व से उन्हें चुनाव लड़ने का आश्वासन मिला था जिसके बाद उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की है। मौसम अली ने बताया कि हमेशा से कलियर की समस्याओं के प्रति अपनी आवाज बुलंद करते आए है उनकी प्राथमिकता कलियर का विकास और विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पिरान कलियर को पांचवा धाम घोषित कराना है। मौसम अली ने बताया कि आम आदमी पार्टी बिजमी मुफ्त और रोज़गार की हवाई गारंटी देकर लोगो का बेवकूफ बनाना चाहती है, वह कहते है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी उनके लिए कोई चुनौती नही है उनका मुकाबला सीधे कांग्रेस और भाजपा से होगा।