
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: समाजवादी पार्टी ने संगठनात्मक विस्तार के तहत एक अहम नियुक्ति की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से मौसम अली को समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। इस मनोनयन पत्र पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने हस्ताक्षर कर नियुक्ति की पुष्टि की है।पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मौसम अली को यह ज़िम्मेदारी पार्टी की नीतियों को आम जनमानस तक पहुंचाने, संगठन को और अधिक मज़बूत करने और पार्टी की विचारधारा को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से सौंपी गई है। उन्हें संगठनात्मक कार्यों में गतिशीलता लाने और समाजवादी आंदोलन को सशक्त बनाने की उम्मीद के साथ यह पद प्रदान किया गया है।
मौसम अली ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा— “मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय वाहिनी अध्यक्ष मिठाई लाल भारती और प्रदेश नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूँ। उन्होंने जो विश्वास और ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उसे पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाऊँगा। बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांतों और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना मेरा संकल्प है।