हरिद्वार

खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, दीपावली से पहले सोहन हलवा गोदामों पर छापेमारी..

तालाबों के सौंदर्यकरण की प्रक्रिया पर भी रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लिया जायजा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: दीपावली के त्योहार के मद्देनजर, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अपर सचिव अनुराधा पाल और रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पिरान कलियर क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए सघन अभियान चलाया। शुक्रवार को टीम ने सोहन हलवा बनाने वाले दो प्रमुख गोदामों पर छापेमारी की। इस दौरान, सोहन हलवा और इसके उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जैसे रिफाइंड आदि के नमूने जांच के लिए, लिए गए। टीम ने साफ-सफाई में कमी पर सख्त नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि सभी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।अपर सचिव अनुराधा पाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोहन हलवा बनाने वाले गोदामों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति पर असंतोष जताया और साफ-सफाई की कमी को लेकर प्रबंधकों को चेतावनी दी। इसके साथ ही टीम ने दरगाह क्षेत्र में विभिन्न होटलों का निरीक्षण किया और सभी होटल मालिकों को लाइसेंस प्राप्त करने और साफ-सफाई के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने बताया, “हमने सोहन हलवा बनाने वाले गोदामों का निरीक्षण कर सभी सामग्री के नमूने लिए हैं। त्योहार के दौरान लोगों को गुणवत्ता युक्त मिठाइयां उपलब्ध हो, इसके लिए यह कार्रवाई जरूरी थी। इस टीम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी, योगेंद्र पांडे, ईओ भगवंत सिंह बिष्ट, दरगाह प्रबंधक रजिया, कानूगो प्रवीण त्यागी, और लेखपाल अनुज यादव शामिल थे।————————————–
तालाबों के सौंदर्यकरण का निरीक्षण….इसके अलावा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा और ईओ भगवंत सिंह बिष्ट ने कलियर और महमूदपुर में स्थित तालाबों के सौंदर्यकरण के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने तालाबों के सौंदर्यकरण की प्रगति और साफ-सफाई का जायजा लिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि क्षेत्र के तालाबों के सौंदर्यकरण का कार्य प्रक्रिया में है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!