करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले हरियाणा के दो नटवरलाल के खिलाफ 82 CRPC की कार्रवाई..
दून पुलिस ने हरियाणा में जाकर कराई ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी..
पंचनामा-ब्यूरो
देहरादून: जमीन की धोखाधड़ी कर करोड़ो हड़पने वाले दो आरोपियों के खिलाफ दून पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुनादी कराते हुए 82 सीआरपीसी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। दोनो आरोपियों के आवास पर नोटिस चस्पा किया गया है, साथ ही ढोल नगाड़ों से मुनादी कराते हैं न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने व ऐसा न करने पर अग्रिम कार्रवाई सम्बंधित उद्धोषणा की गई है।
दरअसल देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया हुआ है। जिसके तहत थाना राजपुर में दर्ज मुकदमे में फरार संजीव कुमार व संजय गुप्ता आदि ने पीड़ित गोविंद सिंह पुंडीर से भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर करोड़ो रूपये हड़प लिए थे। इस मामले में दोनो आरोपी तभी से फरार चल रहे है, जिनके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट हासिल कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए लेकिन आरोपी हाथ नही लग सके। पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से 82 सीआरपीसी की कार्यवाही के आदेश प्राप्त किए।आदेश के अनुपालन में दून पुलिस संजीव कुमार पुत्र मुकेश कुमार व संजय गुप्ता पुत्र राकेश कुमार निवासीगण अमर विहार कॉलोनी जगाधरी जनपद यमुनानगर हरियाणा के आवास पर नोटिस तामीली की कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों के आवास मुख्य स्थानों व चौराहों सहित मोहल्ले में ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराते हुए 82 सीआरपीसी की उद्धोषणा के नोटिस चस्पा किए।