
पंच👊नामा
नितिन गुड्डू-हरिद्वार: चुनाव के बीच पथरी शराब कांड में 12 ग्रामीणों की मौत के बाद अब लक्सर क्षेत्र में मिलावटी शराब का धंधा सामने आया है। आबकारी विभाग की छापेमारी में सीमेंट फैक्ट्री के पास स्थित शराब ठेके की बगल में एक मिलावटी शराब का अड्डा पकड़ा गया। यहां 2 लोग शराब में मिलावट करते हुए पकड़े गए हैं। मौके से बड़ी संख्या में खाली पौव्वे और ढक्कन बरामद हुए हैं। पूरी आशंका है कि शराब ठेका चलाने वाले ठेकेदार की शह पर यहां मिलावट का धंधा चल रहा था। माना जा रहा है कि चुनाव में शराब की डिमांड बढ़ने पर उसकी भरपाई के लिए मिलावट खोरी की जा रही थी। आबकारी विभाग ने फिलहाल देसी शराब का ठेका चलाने वाले तेजपाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही मौके से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। लेकिन शराब कांड में 12 ग्रामीणों की मौत के बाद अब मिलावटी शराब के धंधे का भंडाफोड़ होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। शराब कांड पूरे प्रदेश में गूंजने के बावजूद चुनाव के दरमियान शराब माफिया हार मानने को तैयार नहीं है। पुलिस और प्रशासन के तमाम दावों को धता बताते हुए पंचायत चुनाव के दौरान शराब बनाने, बेचने और परोसने का काम बदस्तूर अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि जिले में शराब माफिया के कितने रूप हैं और उनकी जड़ें आखिर कितनी गहरी है कि पुलिस पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग उस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।
वहीं जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्र ने बताया कि क्योंकि इस मामले में मिलावटी शराब तैयार करने की आशंका है और यह ठिकाना शराब ठेके के बगल में चल रहा था, इसलिए ठेका संचालक तेजपाल को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके से पकड़े गए दोनों आरोपियों रामअवतार और कप्तान को पुलिस के हवाले करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि लक्सर और पथरी क्षेत्र के जंगलों में ड्रोन कैमरे की मदद से कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों की धरपकड़ के लिए भी अभियान चल रहा है।