
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले की व्यस्तता के बावजूद पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। जिसके तहत लगातार नशे के धंधेबाजो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है।

इसी कड़ी में बहादराबाद पुलिस ने एक नशा तस्कर को ढाई सौ ग्राम से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वह मेले के दौरान चरस बेचने निकला था। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। थाना/कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो पर शिकंजा कसा जा रहा है।

बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सल्फर मोड़ शांतरशाह के पास से एक नशा तस्कर शिवकुमार पुत्र राजाराम निवासी मूलदासपुर माजरा को 269.42 ग्राम चरस के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया तस्कर से पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह, कांस्टेबल अंकित प्रजापति व बलवंत सिंह शामिल रहे।
