“हरिद्वार के बाद अब अल्मोड़ा की सूरत संवारने में जुटे डीएम अंशुल सिंह — जिम्मेदार नागरिक बनने की दी सीख, हेलमेट बांटकर दिया सुरक्षित सफर का संदेश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड। जिलाधिकारी अंशुल सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने रविवार को नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा की स्थिति का संयुक्त निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी मॉल रोड, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड सहित अन्य व्यस्त मार्गों पर पहुंचे और यातायात की सुचारू व्यवस्था का स्थलीय जायजा लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया और स्वयं हेलमेट वितरित किए। अधिकारियों ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने और जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग बेहद जरूरी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि “हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहनना चाहिए। ”उन्होंने वाहन चालकों से जिम्मेदार नागरिक बनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
अधिकारियों ने यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, ओवरलोडिंग करने वालों और गलत पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता अभियान को प्राथमिकता के साथ चलाने के निर्देश भी दिए गए।
इसके बाद जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने केमु बस स्टैंड के पास बन रही पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति जानी और अधिकारियों को जल्द से जल्द पार्किंग को आंशिक रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जब तक निर्माण पूर्ण न हो, तब तक दो बसों की ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और निर्माण सामग्री को एक स्थान पर रखा जाए। शिखर होटल के निकट स्थित नगर निगम की पार्किंग का भी निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों ने पार्किंग की क्षमता, सुरक्षा और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बीते दिनों लगी आग की घटना का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि अज्ञात या अवैध वाहनों को पार्किंग में प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को जले वाहनों को हटाने और परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
प्रेस क्लब भवन के आसपास फैले कूड़े की सफाई कर भविष्य में गंदगी न फैलने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर फीडबैक लिया और कहा कि शहर की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था में आमजन की भूमिका सबसे अहम है। दोनों अधिकारियों ने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।



