अपराधहरिद्वार

“दीवाली की रात BHEL में चोरी की बड़ी वारदात का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा..

72 घंटे में खुल गई चोरी की गुत्थी, घर की चाबियों पर पहले ही हाथ साफ कर गया था जानकार चोर..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दीपों के त्यौहार दीवाली की रात जब पूरा शहर रोशनी में नहाया था, उसी वक्त अंधेरे में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे गया एक जानकार चोर.! मौका देखकर उसने BHEL सेक्टर-2 स्थित एक सरकारी आवास का ताला खोलकर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और दस्तावेज पार कर दिए। मामला गंभीर था, इसलिए हरिद्वार पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए महज 72 घंटे में चोरी की गुत्थी सुलझा दी और आरोपी को दबोच लिया।पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम को वारदात के खुलासे का जिम्मा सौंपा गया। टीमें लगातार सुरागरसी और पतारसी में जुटीं, और आखिरकार मुखबिर की पक्की सूचना पर सफलता हाथ लगी।प्रभारी निरीक्षक रानीपुर शांति कुमार और सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने 24 अक्टूबर को एसबीआई चौक सेक्टर-2, BHEL से संदिग्ध सत्यवीर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके बैग से चोरी की ज्वैलरी, 2000 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद हुआ।पहले घर में रह चुका था आरोपी, चुपके से चाबियों पर किया था हाथ साफ….
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले पीड़ित के घर में ही परिवार के साथ किराए पर रह चुका था। करीब एक साल पहले गांव चला गया था, लेकिन बीच-बीच में हरिद्वार आता रहता था। इसी दौरान उसने घर के बाहर के दरवाजों की एक-एक चाबी चुपके से अपने पास रख ली थी। उसे मालूम था कि दीपावली की रात मकान मालिक हर साल रिश्तेदारों के यहां जाते हैं। इस जानकारी का फायदा उठाकर आरोपी ने 20 अक्टूबर की रात मकान का ताला खोला और कीमती गहनों, नकदी व दस्तावेजों की चोरी कर ली। चोरी के बाद चाबियां रास्ते में फेंक दीं और सामान को BHEL सेक्टर-2 की झाड़ियों में छिपा दिया। मुखबिर की सूचना पर जब वह बैग लेने वापस आया, तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 317(2), 331(4) BNS की बढ़ोत्तरी कर उसे आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।पकड़ा गया आरोपी….
सत्यवीर पुत्र रामअवतार, निवासी स्वाले नगर, बरेली (उ.प्र.), उम्र 26 वर्ष
बरामद सामान…..
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने, सफेद धातु के बर्तन, सूखे मेवे और नकदी बरामद किए।
बरामदगी में शामिल हैं — गले का चोकर, कड़े, टॉप्स, झुमके, मंगलसूत्र, नेकलेस, अंगूठी, कमरबंद, पायल, बिछुवे, सफेद धातु की चम्मच, कटोरी, सिक्के, थर्मस व सूखे मेवों के पैकेट (काजू, किशमिश, अंजीर) आदि, कुल 2000 रुपये नकद के साथ।पुलिस टीम, कोतवाली रानीपुर…
प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार
व.उ.नि. नितिन चौहान
उ.नि. देवेंद्र सिंह पाल
अ.उ.नि. सुबोध घिल्डियाल
हे.का. जितेंद्र चौधरी
हे.का. विमल नेगी
कानि. उदय नेगी
कानि. संदीप तोमर
सीआईयू टीम…..
प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट
का. वसीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!