पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: स्मैक के मकड़जाल के बाद हरिद्वार जिले में अब हाई प्रोफाइल नशा कोकीन ने दस्तक दी है। लेकिन पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में एएनटीएफ की सक्रियता से हरिद्वार पुलिस ने कोकीन की बिक्री होने से पहले ही डेढ़ करोड़ के माल सहित तीन धंधेबाजों को धर दबोचा।
पिछले ढाई साल में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर जिले के भीतर नशे के धंधेबाजों की कमर तोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले एएनटीएफ के सब इंस्पेक्टर रणजीत तोमर का इस कार्रवाई में भी अहम रोल रहा है। पूछताछ में कुछ अन्य तस्करों के नाम सामने आए हैं। जिनकी तलाश में मंगलौर कोतवाली की पुलिस दबिश दे रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी थाना क्षेत्र व जनपद के अलग-अलग यूनिटों को नशाखोरियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा से मुखबिर की सूचना पर एएनटीएफ की टीम ने तीन नशा तस्करों को अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बरामद कोकीन की कीमत लगभग एक करोड़ 30 लाख की बताई गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
—————————————-
गिरफ्तार अभियुक्त…….
1- आजाद पुत्र करम ईलाही निवासी जैनपुर खुर्द कोत0 लक्सर हरिद्वार
2-तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी लक्सर
3- फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन निवासी उपरोक्त
—————————————-
बरामदगी…..
एक अदद मोटर साईकिल हिराहोण्डा सीडी डोन
—————————————-
पुलिस टीम
1- उ0नि0 रणजीत तोमार- ANTF हरिद्वार
2-उ0नि0 नवीन चौहान- कोत मंगलौर
3-हे0कानि0 मुकेश ANTF
4-हे0कानि0 राजवर्धन ANTF
5-हे0कानि0 सुनील ANTF
6-कानि0 717 सतेन्द्र ANTF
7-कानि0 360 अरुण चमोली मंगलौर