पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अल्मोड़ा की एक लड़की को नौकरी पर रखने के बाद शॉपिंग मॉल के मैनेजर ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जबकि आरोपी पहले से शादीशुदा था। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरी ओर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली में क्षेत्र के 15 हिस्ट्रीशीटरो की परेड़ कराई गई। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने हिस्ट्रीशिटरों को हिदायत दी कि हर सप्ताह अपनी गतिविधियों की जानकारी बीट अधिकारी/कर्मचारी को देंगे और हर महीने कोतवाली पहुंचकर हाजिरी लगाएंगे।
————————————
कोतवाली रानीपुर में अल्मोड़ा निवासी एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने सलेमपुर के एक फोरेस्ट बाजार मार्ट में नौकरी लगवाने व शादी का झांसा देकर उसके साथ शारिरिक सम्बंध बनाए, तहरीर के आधार पर रानीपुर कोतवाली में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, टीम ने आरोपी की तलाश में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके फलस्वरूप 12 घंटे के भीतर आरोपी ब्रजमोहन पुत्र रणजीत लाल निवासी घमण्डपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल को रामधाम कॉलोनी रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक पूजा मेहरा, कांस्टेबल अर्जुन सिंह व कुँवर राणा शामिल रहे।
————————————-
वही दूसरी ओर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने क्षेत्र के 15 हिस्ट्रीशीटरो की परेड कराई। सभी हिस्ट्रीशीटरो की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी करने के साथ सभी को पुनः आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की कड़ी हिदायत की गई। इसके साथ ही सभी हिस्ट्रीशीटरों को प्रत्येक सप्ताह में अपनी गतिविधियों की जानकारी बीट अधिकारी/कर्मचारी को देने व प्रत्येक माह थाने पर अपनी हाजिरी देने के लिए निर्देशित किया गया।
सभी को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर अपराध में संलिप्तता पाई गई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।