दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी ज़रूरी..
सराय गांव में मदरसा तनवीर उल कुरआन के सालाना जलसे में बोले उलेमा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर के सराय स्थित मदरसा तनवीर उल कुरान का सालाना अजलास बिलाल मस्ज़िद में आयोजित किया गया।इस मौके पर दारुल उलूम देवबंद से मौलाना मौ .इरफान, व मौलाना मुजम्मिल, बिजनौर से मौलाना कलीमुज्ज़मा, सहारनपुर से मौलाना इनामुल्ला, मुजफ्फरनगर से मौलाना मौ. हसन, शाही मुरादाबाद से मौलाना मुफ़्ती तौहीद, नन्हेड़ा अनन्तपुर से कारी मोहम्मद इकराम सहित आसपास के जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की। इस दौरान मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने दीनी कार्यक्रम पेश किए जिसे मौजूद लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर उलेमाओं ने समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के साथ साथ समाज में फैली अन्य बुराइयों को भी समाप्त करने की अपील की। उन्होंने इस्लाहे मुआशरा (समाज सुधार) पर जोर दिया। उन्होंने कहा दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम को हासिल करना भी बेहद जरूरी है।
समाज में जितने युवा साक्षर होंगे उतना ही हमारा समाज विकास करेगा। इस मौके पर मदरसे के सदर मौलाना मोहम्मद इरशाद कासमी, नायब सदर हाजी मोहम्मद कासिम, बीडीसी सदस्य मुशर्रफ अंसारी, जिलापंचायत सदस्य मुकर्रम अंसारी, इसरार अंसारी, हाजी कौशर, इरफान अंसारी, हाजी शफात, अब्दुस सुभान उर्फ राजा, हाजी मंसूर, शहजाद, हमजा, राजकुमार यादव, विनोद यादव, प्रदीप यादव, मनीष कुमार ग्राम प्रधान सराय आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।