एसएमजेएन पीजी कॉलेज एल्युमिनाई ट्रस्ट को लेकर पूर्व छात्रों की बैठक, आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा..
जल्द ही रजिस्टर्ड होगा ट्रस्ट, पिछले कार्यक्रम से भव्य होगा आने वाला कार्यक्रम..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएमजेएन पीजी कॉलेज एल्युमिनाई ट्रस्ट को लेकर पूर्व छात्रों की एक आवश्यक बैठक रविवार को कॉलेज में हुई। जिसमें ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन को लेकर औपचारिकताएं पूरी करने के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में तय हुआ कि रजिस्ट्रेशन के बाद जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर में अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे पूर्व छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।बैठक में कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने सबसे पहले सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व छात्र कॉलेज की अमूल्य पूंजी हैं। समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उनके अनुभव का लाभ वर्तमान छात्रों को भी मिलेगा। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर संजय माहेश्वरी और एल्युमिनाई संयोजक डॉक्टर शिवकुमार चौहान ने कहा कि पिछले कार्यक्रम ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है, अगला कार्यक्रम इससे भी भव्य होगा। वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम सिंह चौहान ने ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन को लेकर तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया और बताया कि बहुत जल्द ट्रस्ट रजिस्टर्ड हो जाएगा। शासकीय अधिवक्ता नीरज गुप्ता, अरविंद शर्मा एडवोकेट, प्रमोद शर्मा, डॉ अजय पाठक, विजय भंडारी, रमन सैनी एडवोकेट, मेहताब आलम ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव दिए। अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने बताया कि अगले कार्यक्रम की तारीख जल्द तय की जाएगी। इसके बाद जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी जाएंगी।