…और जब छलक उठी “लेडीज़ सिंघम” की आंखें, भावुक हो गया हर कोई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये भावनात्मक दृश्य..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में अपनी तेजतर्रार छवि से “लेडीज सिंघम” के नाम से मशहूर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता से सभी का दिल जीत लिया। जहां अनिता भारती ड्रग्स माफियाओं के लिए सख्त अधिकारी और माँ काली का रूप धारण करती हैं, वहीं मजबूर और बेसहारा लोगों के प्रति उनका मिजाज बेहद नरम है। इसी नरमी और इंसानियत का भावनात्मक दृश्य बहादराबाद के वर्धा आश्रम में देखने को मिला, जहां दिवाली के मौके पर अनिता भारती बुजुर्गों से मिलने पहुंची।आश्रम में बुजुर्गों का दुख-दर्द सुनकर अनिता भारती खुद को रोक नहीं पाईं, और उनकी आंखों से आंसू छलक उठे। उनकी भावनाओं को देख बुजुर्ग महिलाएं भी भावुक हो गईं और उनके प्रति अपनापन महसूस किया। इंस्पेक्टर अनिता भारती का यह मानवीय पक्ष सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक अधिकारी में ऐसा ही संतुलन होना चाहिए – अपराधियों के प्रति सख्त और मजबूरों के लिए सहारा। अनिता भारती का यह दयालुता भरा पहलू उनके व्यक्तित्व को और भी ऊंचाई देता है।