हरिद्वार

एक और कांस्टेबल पर लगा महिला से “शादी का फर्जीवाड़ा” कर यौन शोषण का आरोप, महीने भर में दूसरा केस..

जिले में चर्चा का विषय बने दोनों प्रकरण, चंद पुलिसकर्मियों के कारण पूरे महकमे की छवि हो रही खराब, दोनों पीड़िताएं मांग रही इंसाफ..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले के एक और पुलिस कांस्टेबल पर एक महिला के शारीरिक शोषण का आरोप लगा है। इस केस में भी पीड़िता की मांग में सिंदूर भरकर शादी का नाटक करते हुए हवस का शिकार बनाया गया। पुलिस कांस्टेबल पर यौन शोषण के संगीन आरोप लगने का एक महीने के भीतर यह दूसरा मामला सामने आया है। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से चंद पुलिसकर्मियों के कारण पूरे महकमे की छवि खराब हो रही है। दोनों ही मामलों में कोई कार्रवाई न होने से भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़िताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
————————————–ऋषिकेश निवासी एक महिला ने बताया कि पति से अलग होने के कारण कई साल से पहले अपने बच्चों के साथ रह रही है। उत्तरी हरिद्वार के एक होटल में काम करने के दौरान बीते मई के महीने में उसकी मुलाकात ट्रैफिक पुलिसकर्मी से हुई। उसने खुद को अविवाहित बताते हुए विवाह का भरोसा दिलाया और सरकारी आवास पर बुलाकर मांग में सिंदूर भरकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में होटल में भी संबंध बनाने का दबाव डाला गया। आरोप है कि जब महिला ने सामाजिक रूप से विवाह की बात कही तो पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज करते हुए इंकार कर दिया और धमकी दी कि वह पुलिस में है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। विरोध करने पर जान से मारने और रास्ते में रोककर मारपीट करने की भी धमकी दी गई।पीड़िता का कहना है कि कार्रवाई के बजाय उसे महिला हेल्पलाइन भेज दिया गया, लेकिन वहां भी कोई मदद नहीं मिली। बल्कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उसका मजाक उड़ाते हुए कहा कि इस मामले को भूल जाना ही बेहतर है। महिला ने आरोप लगाया कि उसे बाद में पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और बच्चे भी हैं। तीन माह से वह चक्कर काट रही है, मगर अब तक सुनवाई नहीं हुई।
————————————–इसी तरह पिछले दिनों रुड़की निवासी एक युवती ने भी एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए थे। युवती का कहना था कि साल 2022 में पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा के दौरान सिपाही से मुलाकात हुई थी। भर्ती कराने का झांसा देकर उसने नजदीकियां बढ़ाईं और फिर शारीरिक शोषण किया। बाद में परिजनों ने शादी कर दी, लेकिन आरोप है कि सिपाही ने वीडियो कॉल पर फांसी लगाने का नाटक कर युवती को ब्लैकमेल किया और ससुराल जाकर आपत्तिजनक फोटो दिखाकर उसका तलाक करा दिया। इसके बाद रुड़की लाकर शादी का नाटक किया गया। बाद में युवती को पता चला कि सिपाही पहले से शादीशुदा है। अब लगातार उस पर दबाव और धमकियां दी जा रही हैं। दोनों मामले पुलिस विभाग से लेकर आमजन तक चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसे मामलों में पीड़िताओं को न्याय कब और कैसे मिलेगा।
————————————–
सीएम धामी से इंसाफ मांगेगी पीड़िताएं…..लगातार सामने आ रहे ऐसे आरोपों से आमजन में चर्चा है कि कुछ पुलिसकर्मियों की करतूत पूरे विभाग की छवि धूमिल कर रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब वर्दीधारी ही महिलाओं के साथ छल करेंगे तो आमजन कानून पर भरोसा कैसे करेगा। दोनों पीड़िताओं ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की मांग की है। जल्द ही दोनों महिलाएं राज्य महिला आयोग और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने की तैयारी में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!