
पंच👊नामा
रुड़की: कलियर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित 380 इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी नई बस्ती पिरान कलियर का निवासी है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक़ थाना पिरान कलियर क्षेत्र के नई बस्ती निवासी आसिफ पुत्र शमशाद को एडीटीएफ टीम और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से धनौरी कलियर मार्ग से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 190 इंजेक्शन BUPINE BUPRENDRPHINE 2 ML इंजेक्शन व 190 AVIL इंजेक्शन बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया एडीटीएफ और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। आरोपी के पुराने अपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।
—————————————-
पुलिस टीम में…….
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, उपनिरीक्षक नरेश गंगवार, कांस्टेबल वीरेंद्र, कांस्टेबल एडीटीएफ रियाज, देशराज आदि शामिल रहे।