पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नगर निकाय चुनाव के लिए मेयर पद के दावेदारों की सूची में राष्ट्रीय सेविका समिति की सक्रिय सदस्य अनुपमा गिरी ने भी अपना नाम शामिल कर लिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से हरिद्वार मेयर पद के लिए टिकट की मांग की है। अनुपमा गिरी ने नगर विधायक मदन कौशिक को अपना आवेदन पत्र सौंपते हुए बताया कि वह पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका को आधार बनाते हुए मेयर पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश कर रही है। अनुपमा गिरी ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से राष्ट्रीय सेविका समिति की सक्रिय सदस्य के रूप में राष्ट्रहित और समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने हरिद्वार नगर निगम के लिए महिला प्रत्याशी के रूप में खुद को उपयुक्त बताते हुए कहा कि वह समाज के पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं और महिलाओं के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए समर्पित हैं। अनुपमा गिरी ने अपने आवेदन में कहा कि वह पिछड़े वर्ग से आती हैं और समाज के इस वर्ग के लिए काम करना चाहती हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा उनकी सक्रियता और योग्यता को देखते हुए उन्हें मेयर पद का उम्मीदवार घोषित करेगी। अनुपमा गिरी ने भाजपा नेतृत्व से आग्रह किया कि उनकी शैक्षणिक योग्यता और संगठन के प्रति वफादारी को ध्यान में रखते हुए उन्हें हरिद्वार के विकास के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह पार्टी की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरेंगी।