एआरपी डा० मौ० रिजवान बने कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष..
पंच👊नामा
बिजनौर: कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष तनवीर अहमद ने ब्लाक कोतवाली के शिक्षक एआरपी डा० मोहम्मद रिजवान को संघ का बिजनौर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष तनवीर अहमद ने ब्लाक कोतवाली के शिक्षक एआरपी डा० मोहम्मद रिजवान को संघ का बिजनौर जिलाध्यक्ष मनोनीत करते हुए उनसे शिक्षा के क्षेत्र और विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए पूर्ण योगदान देने की अपेक्षा की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष तनवीर अहमद ने मनोनयन पत्र में कहा है कि कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ भारत के समस्त विद्यालयों, शिक्षा संस्थानों व शिक्षा के सभी क्षेत्रों में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहता है।
कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए अपनी सामर्थ्य अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग भी कर रहा है। दिल्ली में समय समय पर आयोजित होने वाले संघ के विभिन्न कार्यक्रमों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन कर रहा है। संघ के नवमनोनित जिलाध्यक्ष डा० मोहम्मद रिजवान ने संघ की अपेक्षा के अनुरूप शिक्षा के उत्थान के लिए कार्य करने की बात कही है।
शिक्षक भूपेंद्र सिंह, शबनम जमाल, कृष्णा रानी, आरती वर्मा, जोनी सिंह, रविंद्र कुमार, शिवानी शर्मा, दीपक कुमार, कामेंद्र सिंह, अनुराग सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार व बढ़ापुर प्रेस क्लब के संरक्षक शकील अहमद ने भी शिक्षक एआरपी डा० मोहम्मद के रिजवान के कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर उनको बधाई दी है।