
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में इन दिनों धार्मिक व निजी संपत्तियां कब्जाने वाले कई गैंग सक्रिय हैं और उनका आतंक चरम पर है। हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों में सामने आई दो घटनाओं से इसकी बानगी समझी जा सकती है। क्षेत्र के कुछ दबंग और भूमाफिया किस्म के लोग भूपतवाला स्थित एक आश्रम में घुस आए और कब्जा करने के लिए अपने ताले डाल दिए।

आरोप है कि लाखों का सोना-चांदी, नकदी आदि लूटने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर तक उखाड़ ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी कराए और आरोपियों को बाहर खदेड़ा, लेकिन पीड़ित कई दिन बाद भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए एड़िया रगड़ रहा है। दूसरा मामला कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में सामने आया।

यहां भू माफियाओं ने दबंग भी दिखाते हुए एक दलित के घर पर बुलडोजर ही चला दिया। मामला सुर्खियों में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक चर्चित प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी। पहली घटना में पुलिस की सुस्ती सवालों के घेरे में होने के साथ ही एक पार्षद की भूमिका भी संदिग्ध होने की बात सामने आ रही है। पीड़ित परिवार समझौते के नाम पर मामला रफा-दफा करने का आरोप भी पार्षद पर लगा रहा है और जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार एसएसपी से लगाई है।
—————————————-

लाखों का सोना और नकदी लूटकर ले गए दबंग….
उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के सप्तसरोवर मार्ग भूपतवाला स्थित सत्संग आश्रम निवासी महंत प्रमोद शास्त्री ने बताया कि वह अपने शिष्य के साथ बिजली का बिल जमा कराने गए हुए थे। तभी पड़ोस में रहने वाले राकेश यादव की अगुवाई में उसका बेटा, परिजन व बड़ी संख्या में लोग उसके आश्रम में घुस आए। आरोप है कि पत्नी व बच्चों को घसीटकर आश्रम कैंपस से बाहर करते हुए दरवाजा बंद कर दिया गया। इसके बाद आश्रम से सोने-चांदी के जेवरात, सिक्के, नकदी आदि सामान समेटते हुए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ ली। महंत के वापस लौटने पर उन्हें बंधक बना लिया।

घंटों बाद सप्तऋषि पुलिस चौकी से दो सिपाही मौके पर पहुंचे और अपने मोबाइल से पूरी घटनाक्रम की वीडियो बनाते हुए कब्जे का प्रयास करने वालों को बाहर निकाला। आरोप है कि आश्रम से उनकी पत्नी, माता की मूर्ति से जेवरात, आश्रम के दस्तावेज और करीब 10 लाख की रकम लूटी गई। एक पार्षद पर आरोपियों को सरंक्षण देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने बताया कि समझौते का दबाव डालते हुए कुछ रकम वापस लौटा दी गई, लेकिन बाकी जेवरात व नकदी आरोपितों के कब्जे में हैं। आरोप यह भी है कि हत्या की धमकी दी जा रही है। एसएसपी से गुहार लगाते हुए कार्रवाई और जेवर नकदी वापस दिलाने की मांग की है।
—————————————

मकान पर चलाया बुलडोजर….
कनखल क्षेत्र से रिंग रोड निकलने जा रहा है, जिसके चलते इस बाईपास के आसपास की जमीन के भाव में रोजाना बढ़ोतरी देखने को मिल रहे हैं और जमीनों के बढ़ते हुए इसी दाम ने भू माफियाओं को इस ओर खासा आकर्षित किया कि जगजीतपुर क्षेत्र में ऐसे ही तीन भू माफियाओं ने एक भूमि पर कब्जा करने के लिए नियम कानून ताक पर रख एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति को न केवल डराया धमकाया, बल्कि उसके मकान पर बुलडोजर भी चला दिया।

एसएसपी के निर्देश पर हरकत में आई कनखल पुलिस ने तीनों भू माफियाओं को कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने इलीगल ट्रेस्पास, जान से मारने की नियत से हमला जातिसूचक शब्द कहना सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जगजीतपुर पीठ पुलिया के रहने वाले अमरदीप की जगजीतपुर चौकी के पास कुछ भूमि है। जहां पर उनका एक मकान भी बना हुआ था। आरोप है कि कनखल थाना क्षेत्र के ही रहने वाले उपदेश चौधरी अप्पू वालिया और श्यामपुर क्षेत्र के रहने वाले मनोज ने इस भूमि पर कब्जा करने की नियत से पिछले कई दिनों से पीड़ित को डरा व धमका रहे थे। रविवार को मौका पाकर इन्होंने मकान पर बुलडोजर चला दिया। पुलिस ने तत्काल पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
————————————–

कनखल से हरिद्वार तक कई गैंग सक्रिय….
हरिद्वार: दक्ष नगरी कनखल से लेकर उत्तरी हरिद्वार तक धार्मिक संपत्तियों को ठिकाने लगाने और कब्जाने वाले कई गैंग सक्रिय हैं। ये लोग आस-पास की धार्मिक संपत्तियों पर गिद्ध दृष्टि जमाए रहते हैं, किसी आश्रम से संत-महंत के ब्रह्मलीन होने पर पूरी साजिश रचकर उस पर कब्जा जमा लेते हैं।

हाल के कुछ सालों में ऐसी कई संपत्तियों पर कब्जा कर उन्हें खुर्द-बुर्द किया जा चुका है। गैंग में कई सफेदपोश भी शामिल रहते हैं, जो जरूरत पड़ने पर आरोपितों को बचाने का काम करते हैं। ताजा घटना में आरोपियों ने करीब तीन लाख रुपये की रकम पीड़ित पक्ष को लौटाई भी है, इससे साफ है कि उन्होंने आश्रम में लूटपाट की है। इसके बावजूद अभी तक मुकदमा दर्ज न होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।