पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जबरन शारिरिक संबंध बनाने का प्रयास करने व घर मे घुसकर तोड़फोड़, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल पीड़िता ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया था कि गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड़ हरिद्वार ने उसके घर मे घुसकर जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, और पीड़िता का पीछा कर ऑफिस जाकर तोड़फोड़, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दी।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच महिला उपनिरीक्षक ललिता चुफाल के सुपुर्द की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को आवश्यक निर्देश दिए, जिसपर प्रभारी निरीक्षक ने महिला एसआई ललिता चुफाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। टीम ने आरोपी गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड़ भारामल का घेर हरिद्वार को सेक्टर 2 से गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ललिता चुफाल, कांस्टेबल अमित गौड़ व कर्म सिंह चौहान शामिल रहे।
—————————————-वही दूसरी ओर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के आदेशानुसार, ज्वालापुर क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली ज्वालापुर में वर्ष 2022/23 के लावारिस वाहनों की नीलामी की गई। इस नीलामी में परिवहन कर अधिकारी हरिद्वार वरुणा सैनी, नायब तहसीलदार युनुस अली, और प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान मौजूद रहे।नीलामी में कोतवाली ज्वालापुर परिसर में खड़ी एक कार, एक ई-रिक्शा, और 21 मोटरसाइकिल/स्कूटी की नीलामी की गई, जो लावारिस स्थिति में पाई गई थीं। इन वाहनों का मूल्यांकन ₹1,16,000 किया गया था, जो कि आरटीओ हरिद्वार ने निर्धारित किया था। नीलामी में अनीश पुत्र महमूद हसन, निवासी ग्राम सलेमपुर ने चार लाख की सर्वाधिक बोली लगाकर इस नीलामी को जीता। नीलामी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर संबंधित को लावारिस वाहनों को सुपुर्द किया जाएगा।